बीजिंग (चीन) – चीन के पूर्व नौसेना प्रमुख को देश का रक्षा मंत्री नियुक्त किया गया है । राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इसकी घोषणा की । अत: अब डोंग जून चीन के नए रक्षा मंत्री होंगे । भूतपूर्व रक्षा मंत्री ली शांगफू गत ३ माह से लापता हैं जिसके कारण उस समय से रक्षा मंत्री का पद रिक्त था । समाचार संस्था रॉयटर्स द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शांगफू पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं । शांगफू हथियार क्रय से संबंधित प्रकरणों में जांच का सामना कर रहे थे ।
(सौजन्य : CNA)
१. चीन के रक्षा मंत्री का मुख्य; दायित्व ताइवान तथा दक्षिण चीन सागर में तनाव अल्प करने के लिए अमेरिकी सेना के साथ काम करना होगा ।
२. वर्ष २०२१ में चीन के नौसेना प्रमुख के पद पर आसीन होने के पूर्व, डोंग जून ने ‘पूर्वी कमान’ का नेतृत्व किया था । यह कमान ताइवान एवं चीन के एकीकरण के लिए उत्तरदायी है ।
३. डोंग जून ‘दक्षिणी कमान’ के प्रमुख भी रह चुके हैं । यह कमान सबसे विवादित समुद्री क्षेत्र ‘दक्षिण चीन सागर’ का उत्तरदायित्व संभालती है । चीन का फिलीपींस समेत अनेक देशों के साथ विवाद है तथा अमेरिका के युद्धपोत भी वर्तमान में इस क्षेत्र में तैनात हैं ।