अबू धाबी – संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में पहला हिन्दू मंदिर स्थापित किया गया है । मंदिर का उद्घाटन १४ फरवरी २०२४ को किया जाएगा । इस हिन्दू मंदिर के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया गया है एवं प्रधानमंत्री ने इस निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है । इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक क्षण होगा ।
PM Modi accepts invitation to inaugurate the BAPS Hindu Mandir in Abu Dhabi, Delhi, India https://t.co/4OjdYUOm4u pic.twitter.com/ZluAL4xWDK
— BAPS (@BAPS) December 28, 2023
यह मंदिर अबू धाबी में ‘अल वाकबा’ नामक स्थान पर २० हजार वर्ग मीटर के क्षेत्र में निर्माण किया गया है । भारतीय दूतावास के आंकडों के अनुसार, संयुक्त अरब अमीरात में अनुमानित २६ लाख भारतीय रहते हैं, जो इसकी आबादी का लगभग ३० प्रतिशत है । संयुक्त अरब अमीरात सरकार ने अबू धाबी में मंदिर बनाने के लिए २०,००० वर्ग मीटर भूमि दी थी । संयुक्त अरब अमीरात सरकार ने वर्ष २०१५ में इसकी घोषणा की थी जब प्रधान मंत्री मोदी दो दिवसीय यात्रा पर वहां गए थे । वर्ष २०१८ में प्रधानमंत्री मोदी की दुबई यात्रा के अवसर पर अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था ने वहां के ओपेरा हाउस से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस मंदिर की आधारशिला रखी थी ।