|
तेल अविव (इजराइल) – ‘हमास’ एवं ‘इस्लामिक जिहाद’ इन आतंकी संगठनों ने इजिप्ट का प्रस्ताव अस्वीकार किया है । इसके अंतर्गत इजिप्ट में हमास, इस्लामिक जिहाद तथा कुछ इजराइली अधिकारियों में अनेक दिनों से बातचीत चल रही थी । गाजा में स्थाईरूप से युद्धविराम करने का इस बैठक का उद्देश्य था । इस बातचीत के समय दोनों संगठनों ने ‘गाजा की सत्ता किसी तीसरी शक्ति को सौंपी गई, तो स्थाईरूप से युद्धविराम लागू किया जा सकेगा’, इस प्रस्ताव पर इन दोनों आतंकी संगठनों ने असहमति दर्शाई । जब यह बातचीत चल रही थी, उस समय इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने गाजा का अवलोकन किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा, ‘हम यह पुनः स्पष्ट करना चाहते हैं कि गाजा से प्रत्येक आतंकी संगठन का वर्चस्व समाप्त होने तक हम यह युद्ध नहीं रोकेंगे ।’
Prime Minister Benjamin Netanyahu visited the northern Gaza Strip, together with IDF Deputy Chief-of-Staff Maj.-Gen. Amir Baram. https://t.co/pmxLQiOiaM pic.twitter.com/BWP6LjNQuG
— Prime Minister of Israel (@IsraeliPM) December 25, 2023
१. इजिप्ट में हुई बातचीत की बैठक में इजिप्ट एवं कतर के अधिकारी भी सहभागी थे ।
२. दोनों आतंकी संगठनों के सामने रखी गई शर्ताें में सभी बंधकों को तुरंत छोडने की शर्त भी थी ।
३. अंतरराष्ट्रीय समाचार संस्था ‘रॉइटर्स’ से संवाद करते हुए हमास के एक आतंकी ने बताया कि इजिप्ट के लोग हमारे भाई हैं; परंतु उनकी शर्तें हम स्वीकार नहीं कर सकते ।