कर्नाटक में अल्पसंख्यक लडकियों के छात्रावास के स्नानगृह में कैमरा लगानेवाले सलीम को बंदी बनाया गया !

तीन बच्चों के पिता सलीम को बंदी बनाया !

आरोपी सलीम

कलबुर्गी (कर्नाटक) – यहां अल्पसंख्यक समुदाय की छात्राओं के छात्रावास के स्नानगृह में कैमरा लगाने का प्रकरण सामने आया है । सलीम नामक ३ बच्चों के पिता ने यह दुष्कृत्य किया है तथा वह ‘वाइ-फाइ’ के माध्यम से अपने चल-दूरभाष पर आ रहा छात्राओं का चित्रीकरण देखता था । एक छात्रा को २० दिसंबर को यह प्रकरण ध्यान में आया । उसके हो-हल्ला मचाने से अन्य छात्राएं वहां एकत्रित हुईं । छात्रावास के अधिकारियों ने सलीम अली को छात्रावास के पास टहलता हुए देखा था, तभी पकड लिया । स्थानीय लोगों ने उसकी पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया है ।

इस छात्रावास में ५० से अधिक लडकियां निवास करती हैं । वे सभी दसवीं कक्षा में पढती हैं । सलीम के विरुद्ध जेवर्गी पुलिस थाने में अपराध प्रविष्ट किया गया है तथा क्या उसने छात्राओं के बनाए हुए वीडियोज अन्य किसी को भी भेजे हैं ? पुलिस इसकी जांच कर रही है ।

संपादकीय भूमिका 

यदि कोई शरीयत कानून के अनुसार ऐसे वासनांधों को कमर तक भूमि में गाडकर पत्थर से रौंदकर मार डालने का दंड देने की मांग करता है, तो आश्‍चर्य कैसा !