आंदोलनकारी इस्लामाबाद की ओर बढ रहे हैं
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाकिस्तान के बलुच नागरिकों का नरसंहार एवं लापता होने की घटनाओं के विरुद्ध सहस्रों बलुची नागरिक सडक पर उतर आए हैं ।
(सौजन्य : South Asia Newsline)
पिछले कुछ दिनों से चल रहा यह आंदोलन अब राजधानी इस्लामाबाद की ओर बढ रहा है । बलुचिस्तान प्रांत के तुर्बत से आरंभ हुई यह फेरी इस्लामाबाद के निकट ताऊंसा नगर तक पहुंच गई है । इससे पूर्व डेरा गाजी खान नगर में फेरी पहुंची, तब २० आंदोलनकारी बलुचियों को बंदी बनाया गया था ।
ताऊंसा में फेरी पहुंचते ही पख्तून राष्ट्रवादी नेता अली वजीर ने बलुची एकता की चुनौती दी । बलुचिस्तान यकजेहती समिति ने कहा है, ‘इस्लामाबाद पहुंचते ही आगे की कार्य-योजना घोषित की जाएगी । राजनैतिक नेता मेहरांग बलोच ने कहा कि यह आंदोलन सरकार के विरुद्ध एकता की आवाज है । उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पाकिस्तानी तंत्रों ने बलुचिस्तान प्रांत के डेरा बुगती एवं केच जिले के ८ तथा बलुची लोगों का अपहरण कर उन्हें अज्ञात स्थान पर रखा है ।
संपादकीय भूमिका‘क्या भारत को आतंकवादी कहनेवाले अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों को पाकिस्तान का यह नरसंहार अपराध नहीं लगता ?’ भारत को इन संगठनों से ऐसा पूछना आवश्यक ! |