|
सांता फे (अमेरिका) – न्यू मैक्सिको की राज्य सरकार ने अमेरिकी प्रतिष्ठान ‘मेटा’ के स्वामी मार्क जुकरबर्ग के विरुद्ध अपराध प्रविष्ट किया है । मेटा का फेसबुक तथा इंस्टाग्राम बच्चों के लिए सुरक्षित नहीं है । राज्य के अटॉर्नी जनरल राउल टोरेज़ ने आरोप लगाया है कि यह अश्लीलता का व्यापार करने के लिए तथा नाबालिगों को यौन संबंधों के लिए प्रोत्साहित करने का एक प्रमुख मंच बन गया है ।
टोरेज़ द्वारा किए गए गंभीर दावे !
भले ही नाबालिगों को फेसबुक अथवा इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई अश्लील सामग्री पढ़ने में कोई रुचि नहीं है, फिर भी उनतक प्रतिबंधित सामग्री पहुंच रही है ।
मेट्टा उन सुरक्षा उपायों को करने के लिए तैयार नहीं है जो विज्ञापन राजस्व को प्रभावित कर सकते हैं ।
संपादकीय भूमिकाभारत की नहीं, बल्कि अश्लीलता का गढ़ कहे जाने वाली अमेरिका की एक राज्य सरकार ने अब ऐसे सोशल मीडिया पर अपराध दर्ज किया है । इसलिए इन माध्यमों के अत्यधिक उपयोग पर अब भारत द्वारा भी उचित प्रतिबंध लगाना, ही हितकर होगा । |