महाराष्ट्र में ४ वर्षाें में आवारा कुत्तों के काटने से १०० लोगों की मृत्यु !

कुत्तों द्वारा काटने के २५ लाख प्रकरण !

मुंबई (महाराष्ट्र) – जनवरी २०१९ से ३० अक्टूबर २०२३ के कालखंड में राज्य में २५ लाख लोगों को आवारा कुत्तों ने काटा । इनमें से १०० लोगों की मृत्यु हुई । इस वर्ष के पहले १० महीनों में १९ लोगों की कुत्तों द्वारा काटने से मृत्यु हुई है । ग्रामीण तथा शहरी दोनों ही क्षेत्रों में आवारा कुत्तों की समस्या बडी मात्रा में है । ‘महाराष्ट्र टाइम्स’ के जालस्थल पर यह समाचार प्रसिद्ध हुआ है । आवारा कुत्तों का निर्बीजीकरण करना तथा उनकी संख्या न बढे, इसलिए प्रयत्न हो रहे हैं; तब भी वे पर्याप्त नहीं हैं, यह बात इन आंकडों से समझ में आती है । कुल आंकडों के अनुसार महिलाओं की तुलना में कुत्तों द्वारा काटने से होनेवाली मृत्युओं में पुरुषों की संख्या अधिक है ।

श्वान दंश के वर्ष २०१९ से आज तक के आंकडे

संपादकीय भूमिका 

स्वतंत्रता के ७५ वर्षाें के उपरांत भी आवारा कुत्तों की समस्या सुलझा न सकनेवाले सरकारी तंत्रों के लिए यह लज्जाजनक !