Tripura Infiltration : त्रिपुरा में भारत-बांगलादेश सीमा से वर्ष भर में ७१६ घुसपैठिए पकड़े गए ! – सीमा सुरक्षाबल

अगरतला (त्रिपुरा) – इस वर्ष त्रिपुरा की भारत-बांगलादेश सीमा से कुल ७१६ घुसपैठिए पकड़े गए हैं, यह जानकारी सीमा सुरक्षाबल के अधिकारी ने दी है । इन घुसपैठियों में ११२ रोहिंग्या मुसलमान और ३१९ बंग्लादेशी भी हैं । सीमा सुरक्षाबल ने हाल ही में अपना ५९ वां स्थापना दिवस मनाया है । इस अवसर पर सीमा सुरक्षाबल के त्रिपुरा स्थित मुख्यालय में सैनिकों को संबोधित करते हुए उपमहानिरीक्षक आर.के. सिंह ने कहा, ‘सीमा सुरक्षाबल बांग्लादेश की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पहरा देता है ।

उसने वर्ष २०२३ में घुसपैठ करते हुए ११२ रोहिंग्या मुसलमानों, ३१९ बांग्लादेशियों और २८५ भारतीयों को पकड़ा है । इसी प्रकार इस वर्ष सीमा सुरक्षाबल ने सीमा पर २३ करोड़ १२ लाख रुपए मूल्य के मादक पदार्थ भी जप्त किए हैं । भारत के इस पूर्वोत्तर राज्य की बांग्लादेश से लगी सीमा ८५६ किमी लंबी है ।