केपटाउन – इजराइल और हमास के बीच महीना भर से अधिक समय से चल रहे संघर्ष को वर्तमान में विराम मिला है । ७ अक्टूबर के दिन आतंकवादियों ने इजराइल पर आक्रमण किया और सैनिकों सहित सैकडों लोगों को बंधक बनाया था । अब एक समझौते के अनुसार कुछ बंधकों को छोडा गया है । हमास ने इजराइल के सामने एक नया प्रस्ताव रखा है । ‘यदि इजराइल ने फिलिस्तीनी कैदियों को छोडा, तो इसके बदले इजराइल के सभी सैनिक छोडे जाएंगे’, ऐसा हमास ने कहा है ।
हमास के वरिष्ठ अधिकारी और गाजा के पूर्व स्वास्थ्यमंत्री बसेम नइम ने कहा कि हमास का समूह युद्ध विराम की कालावधि बढाने के लिए प्रयास कर रहा है । दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर रहते हुए नईम ने पत्रकारों को बताया कि इजराइल में फिलिस्तीनी कैदियों के बदले हमास सभी इजरायली सैनिकों को छोडने के लिए तैयार है ।