काशी-मथुरा मुक्ति अभियान महत्त्वपूर्ण राष्ट्रीय विषय है ! – अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन

देहली में २ दिवसीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन का शुभारंभ

दीपप्रज्वलन के समय (बाएं से) हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळेजी, अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन, जूना आखडा के श्री दर्शन गिरि महाराज, सनातन के संत पू. संजीव कुमारजी एवं कर्नल अशोक किणी (सेवानिवृत्त)

नई देहली – भारत को हिन्दू राष्ट्र कैसे घोषित कर सकते हैं, इस पर विचारमंथन एवं कृति रूपरेखा तैयार करने के उद्देश्य से हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा यहां आयोजित २ दिवसीय ‘हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन’का प्रारंभ १८ नवंबर को हुआ । शंखनाद, दीपप्रज्वलन एवं वेदमंत्रपठन द्वारा कार्यक्रम का आरंभ किया गया । इस समय उद्घाटन के समय भाषण में अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने कहा, ‘काशी-मथुरा मुक्ति अभियान महत्त्वपूर्ण राष्ट्रीय विषय है ।’ अधिवेशन में हिन्दू जनजागृति समिति के प्रेरणास्रोत सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत आठवलेजी के शुभसंदेश का वाचन किया गया । इस अधिवेशन में जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, देहली, राजस्थान, मध्यप्रदेश आदि राज्यों के धर्माभिमानी सम्मिलित हुए हैं । (१९.११.२०२३)