तेल अविव (इजराइल) – कट्टर आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तोयबा पर इजराइल ने प्रतिबंध लगाया है । इजराइल द्वारा घोषित की हुई जिहादी आतंकवादी संगठनों की सूची में लष्कर-ए-तोयबा का समावेश किया गया है, ऐसी जानकारी भारत में इजराइली दूतावास ने दी । इस संबंध में इजराइल ने प्रसिद्धिपत्रक प्रसारित किया है ।
Embassy of Israel in India says, “To symbolize the marking of the 15th year of commemoration of the Mumbai terror attacks, the state of Israel has listed Lashkar -e- Taiba as a Terror Organization. Despite not being requested by the Government of India to do so, the state of… pic.twitter.com/bME1PVnlQG
— ANI (@ANI) November 21, 2023
प्रसिद्धिपत्रक में कहा गया है कि, लष्कर-ए-तोयबा ने २६ नवंबर, २००८ के दिन मुंबई के ताज होटल सहित अनेक स्थानों पर आक्रमण किए थे । जिसमें सैकडों नागरिकों के प्राण गए तथा करोडो रूपयों की वित्तहानि हुई थी । इस वर्ष इस घटना को १५ वर्ष पूर्ण हो रहे हैं । इस उपलक्ष्य में इजराइल ने उनके देश द्वारा तैयार की आतंकवादी संगठनों की सूची में लष्कर-ए-तोयबा नाम का समावेश किया है ।
भारत के समान ही इसराइल भी उनकी सीमा के अंदर और आसपास के भाग में कार्यरत आतंकवादी संगठनों की सूची तैयार करता है । इस सूची को ‘यूएस स्टेट डिपार्मेंट’ ने विश्व स्तर पर मान्यता दी है ।