३६ घंटों में ‘डीपफेक’ वीडियो हटाएं अन्यथा परिणामों का सामना करने के लिए तैयार रहें ! 

केंद्र सरकार की सामाजिक माध्यमों को चेतावनी !

(डीपफेक अर्थात कृत्रिम बुद्धिमता की तकनीक द्वारा व्यक्ति के चेहरे को पलट कर फंसाना )

नई देहली – केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ‘डीपफेक’ वीडियो प्रसारित करने वालों को चेतावनी दी है । फेसबुक, गूगल और यूट्यूब से ‘डीपफेक वीडियो’ न हटाने पर परिणामों का सामना करना पडेगा, ऐसी चेतावनी उन्होंने दी ।

राजीव चंद्रशेखर ने वृत्तवाहिनियों से बात करते समय कहा कि, यह बहुत गंभीर विषय है । इसलिए इसकी गंभीरता को ध्यान में लेकर यह वीडियो प्रसारित करने वालों को ३६ घंटे की समय सीमा दी है । इस कालावधि में उन्होंने यह वीडियो हटाने चाहिए । जानकारी और तकनीक कानून के अंतर्गत जो सामाजिक माध्यम ऐसा नहीं करेंगे, उन पर कठोर कार्यवाही की जाएगी, इसी चेतावनी भी उन्होंने दी है ।