धार्मिक स्थलों पर होने वाले आक्रमण रोकें – भारत ने कनाडा को सुनाया

के. एस. मोहम्मद हुसैन

जिनेवा – धार्मिक और वांशिक अल्पसंख्यकों के प्रार्थनास्थलों पर होने वाले आक्रमण रोकें, ऐसे शब्दों में भारत ने कनाडा को सुनाया । भारत के स्थायी समिति के सचिव के. एस. मोहम्मद हुसैन ने पिछले सप्ताह जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की ब्योरा बैठक में कनाडा को अच्छे ढंग से सुनाया । हुसैन ने उनके भाषण में कहा कि मानवी तस्करी रोकने के लिए कनाडा के शिष्टमण्डल द्वारा राष्ट्रीय ब्योरा प्रस्तुत किए जाने के विषय में भारत उसका स्वागत करता है और उनका आभार मानता है ।

भारत ने कनाडा को बताया कि, 

१. हिंसा भडकाने के लिए अभिव्यक्ति स्वतंत्रता का कारण बताकर उसका गलत प्रयोग रोकें । इसके लिए देश के अंतर्गत चौखट अधिक मजबूत कर आतंकवादियों को प्रोत्साहन देने वाले समूह का समर्थन न करें ।

२. धार्मिक और वांशिक अल्पसंख्यकों के उपासना स्थलों पर आक्रमण और द्वेषयुक्त भाषणबाजी रोकने के लिए कठोर उपाय योजना करें ।