कराची (पाकिस्तान) – पाकिस्तान और चीन की नौसेनाओं ने १२ नवंबर से कराची के पास अरब सागर में युद्ध अभ्यास आरंभ किया है । इसे ‘सी गार्जियन-३ संयुक्त समुद्री अध्ययन’ नाम दिया गया है । यह युद्धाभ्यास ९ दिनों तक चलेगा । इस संबंध में चीनी नौसेना के कमांडर तथा इस अभ्यास के लिए उत्तरदायी रियर एडमिरल लियांग यांग ने कहा कि यह अभ्यास प्रत्येक मौसम में रणनीति की दृष्टि से सहयोग बढ़ाएगा।