अमरनाथ गुफा तक मार्ग बनाकर सीमा रस्ता संगठन ने घडा इतिहास

श्रीनगर – सीमा रस्ता संगठन द्वारा (बीआर्ओ) में कश्मीर में गांदरबल जिले के डुमेल से बालटाल आधार शिविर मार्ग से अमरनाथ गुफा तक रास्ता बनाकर इतिहास रचा है । वाहनों की पहली टुकडी हाल ही में मंदिर तक पहुंची है । गत वर्ष अमरनाथ मंदिर की ओर जानेवाले दुहरे मार्गों का चौडा बनाने का दायित्व सीमा रस्ता संगठन पर (बीआर्ओ) सौंपा गया था । ‘बीआर्ओ’ के ‘प्रोजेक्ट बीकन’ में अमरनाथ यात्रा मार्ग के सुधार और जीर्णोद्धार का समावेश था ।

(और इनकी सुनिए …) ‘यह इतिहास नहीं, अपितु सबसे बडा अपराध है !’- पीडीपी

मेहबूबा मुफ्ती के पक्ष ‘पीडीपी’ने अमरनाथ यात्रा रास्ता बनाना, यह इतिहास नहीं, अपितु सबसे बडा अपराध कहा है । ‘पीडीपी’ के प्रवक्ता मोहित भान ने कहा कि केवल राजकीय लाभ के लिए धार्मिक तीर्थक्षेत्रों का पर्यटन स्थलों में रूपांतर करना निषेधार्ह है । भान का कहना है कि यह कश्मीर में विध्वंस को निमंत्रण देने का प्रकार है । (‘पीडीपी’ के शासनकाल में अमरनाथ यात्रियों पर आक्रमण होते थे । उस समय मोहित भान ने यात्रियों के विषय में सहानुभूति दिखाई हो, ऐसा कभी सुनने में नहीं आया । विद्यमान सरकार ने सुरक्षा की दृष्टि से कम से कम सुविधा उपलब्ध करवाई है, तो ‘पीडीपी’ को कष्ट क्यों हो रहा है ? – संपादक)