भारतवंशी कृपेश हिरानी ने रखा प्रस्ताव !
लंडन (ब्रिटेन) – ब्रिटेन में हिन्दुओं से द्वेष करने की घटनाओं में बहुत वृद्धि होने से उसके विरुद्ध लंदन विधानसभा में प्रस्ताव पारित किया गया । भारतवंशी कृपेश हिरानी ने ‘ग्रेटर लंदन अॅथॉरिटी’ के महापौर के रूप में यह प्रस्ताव रखा । इस प्रस्ताव में लंदन पुलिस से हिन्दुओं के प्रति द्वेषपूर्ण घटनाओं पर कठोर कार्यवाही करने का आग्रह किया गया है । इस प्रस्ताव में हिन्दू विरोधी अपराधों को धर्मविरोधी अपराधों की श्रेणी में रखने का आग्रह भी किया गया है ।
ब्रिटेन के गृहमंत्रालय द्वारा प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार वर्ष २०२२-२३ में हिन्दुओं से द्वेष संबंधी २९१ अपराध हुए, जो पिछले वर्ष की तुलना में ८० प्रतिशत अधिक है । पिछले वर्ष हिन्दुओं से द्वेष की १६१ घटनाएं हुई थीं । प्रस्ताव में हिरानी ने आगे कहा, मेट्रोपोलिटन पुलिस को हिन्दू समुदाय के साथ काम करना चाहिए । उनमें विश्वास बढ़ाने हेतु प्रयास करना चाहिए । धर्म के आधार पर द्वेष होने की घटनाओं में हिन्दू समुदाय दूसरे क्रमांक पर है । यह अच्छा है कि लंदन विधानसभा हिन्दू द्वेष की घटनाओं के लिए पुलिस को उत्तरदाई ठहराने का समर्थन करती है ।