जर्मनी में हमास के समर्थन में मोर्चे निकलने पर प्रतिबंध 

जर्मनी के गृहमंत्री नॅन्सी फेगर

बर्लिन – इजरायल को मिटाना हमास का उद्देश्य है । इसलिए, जर्मनी में हमास के समर्थन में मोर्चे निकालना तथा अन्य गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया जाता है । यह घोषणा जर्मनी के गृहमंत्री नॅन्सी फेगर ने की है ।

जर्मनी हमास को आतंकवादी संगठन मानता है, इसलिए जर्मनी ने हमास का समर्थन करने वाले संगठनों को अपने संगठन भंग करने का भी आदेश दिया । जर्मन चान्सलर ओलाफ स्कोल्झ ने १२ अक्टूबर को इन आतंकवादी संगठनों के विरुद्ध कारवाई करते हुए यह घोषणा की थी ।

संपादकीय भूमिका

भारत में ऐसा प्रतिबंध क्यों नहीं लगाया जाता ?