New York Mayor Eric Adams : सिक्खों की पगडी अर्थात आतंकवाद नहीं !

न्यूयॉर्क में सिक्खों पर बढे हुए आक्रमणों पर महापौर एरिक एडम्स के वक्तव्य !

न्यूयॉर्क शहर के महापौर एरिक एडम्स

न्यूयॉर्क (अमेरिका) – न्यूयॉर्क शहर के महापौर एरिक एडम्स ने कहा कि, ‘सिक्खों पर हो रहे आक्रमणों के कारण देश की प्रतिमा मलिन हो गई है ।’उन्होंने आगे कहा, ‘सिक्खों की पगडी आतंकवाद नहीं, अपितु वह विश्वास का प्रतीक है । पगडी का अर्थ कुटुंब, समुदाय एवं शहर, इसप्रकार हमारा एकत्र आना है । सिक्ख समुदाय की रक्षा की जानी चाहिए और सिक्ख धर्म के विषय में जागरूक होने की आवश्यकता है ।

सिक्खों द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में एडम्स ने आगे कहा, ‘‘आप आतंकवादी नहीं, अपितु रक्षक हैं । संपूर्ण शहर को यह बताने की आवश्यकता है । शहर के सिक्खों पर हो रहे आक्रमणों में बहुत वृद्धि हुई है । १५ अक्टूबर को शहर के रिचमंड हिल के गुरुद्वारे जाते समय एक १९ वर्षीय सिक्ख लडके पर आक्रमण किया गया । कुछ दिनों पूर्व ६६ वर्षीय जसमेर सिंह के चारचाकी वाहन को दूसरे वाहन ने टक्कर मारी थी । उपचार के समय उनकी मृत्यू हो गई ।