|
नई देहली – काँग्रेस की भूतपूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी ने इजरायल और हमास में हो रहे युद्ध पर लेख लिखा है । ‘द हिन्दू’ इस दैनिक में प्रकाशित हुए इस लेख में उन्होंने हमास द्वारा ७ अक्टूबर को इजरायल पर किए आक्रमण को ‘अमानुष’ कहा है । ‘इस आक्रमण में एक सहस्र से भी अधिक लोगों की मृत्यु हुई है । उन्होंने स्पष्ट किया कि यह आक्रमण इजरायल के लिए विनाशकारी था । इसके अतिरिक्त गाजा पर इजरायल द्वारा होनेवाले आक्रमण पर आलोचना करते हुए कहा, ‘निष्पाप लोगों से प्रतिशोध लिया जा रहा है ।’
The world was diminished by the brutal attacks on #Israel; the world stands diminished again by Israel’s disproportionate and equally brutal response, writes @SoniaGandhi_FChttps://t.co/CxiDX8ecK0
— The Hindu Comment (@TheHinduComment) October 30, 2023
सोनिया गांधी ने अपने लेख में कहा है कि इजरायल अब पूरी शक्ति से असहाय और निष्पाप लोगों के विरुद्ध प्रतिशोध ले रहा है । विश्व के सबसे शक्तिशाली शस्त्र बच्चों, महिलाओं और पुरुषों के विरोध में उपयोग किए जा रहे हैं । जिनका हमास के आक्रमण से कोई भी संबंध नहीं था, वे मारे गए हैं । नागरिकों को अस्पताल कम पड रहे हैं । अन्न-जल और बिजली ने देना, फिलीस्तीन लोगों के लिए सामूहिक दंड से कम नहीं । इजरायल सरकार हमास की कार्रवाईयों को फिलीस्तीन के लोगों की कृतियों से तुलना कर बडी गलती कर रहे हैं । हमास का नाश करने के निर्धार से इजरायल ने गाजा के सामान्य लोगों का विनाश किया है ।
संपादकीय भूमिका
|