(और इनकी सुनिए…) ‘इजरायल निष्पाप लोगों से प्रतिशोध ले रहा है !’ – सोनिया गांधी

  • सोनिया गांधी ने लिखा इजरायल-हमास युद्ध पर लेख !

  • हमास के आक्रमण को संबोधित किया‘अमानुष’ !

काँग्रेस की भूतपूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी

नई  देहली – काँग्रेस की भूतपूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी ने इजरायल और हमास में हो रहे युद्ध पर लेख लिखा है । ‘द हिन्दू’ इस दैनिक में प्रकाशित हुए इस लेख में उन्होंने हमास द्वारा ७ अक्टूबर को इजरायल पर किए आक्रमण को ‘अमानुष’ कहा है । ‘इस आक्रमण में एक सहस्र से भी अधिक लोगों की मृत्यु हुई है । उन्होंने स्पष्ट किया कि यह आक्रमण इजरायल के लिए विनाशकारी था । इसके अतिरिक्त गाजा पर इजरायल द्वारा होनेवाले आक्रमण पर आलोचना करते हुए कहा, ‘निष्पाप लोगों से प्रतिशोध लिया जा रहा है ।’

सोनिया गांधी ने अपने लेख में कहा है कि इजरायल अब पूरी शक्ति से असहाय और निष्पाप लोगों के विरुद्ध प्रतिशोध ले रहा है । विश्व के सबसे शक्तिशाली शस्त्र बच्चों, महिलाओं और पुरुषों के विरोध में उपयोग किए जा रहे हैं । जिनका हमास के आक्रमण से कोई भी संबंध नहीं था, वे मारे गए हैं । नागरिकों को अस्पताल कम पड रहे हैं । अन्न-जल और बिजली ने देना, फिलीस्तीन लोगों के लिए सामूहिक दंड से कम नहीं । इजरायल सरकार हमास की कार्रवाईयों को फिलीस्तीन के लोगों की कृतियों से तुलना कर बडी गलती कर रहे हैं । हमास का नाश करने के निर्धार से इजरायल ने गाजा के सामान्य लोगों का विनाश किया है ।

संपादकीय भूमिका 

  • वर्ष १९८९ में जिहादी आतंकवादियों ने कश्मीर में सहस्रों निष्पाप हिन्दुओं की हत्या की और साढे चार लाख निष्पाप हिन्दुओं को विस्थापित किया, उसीप्रकार आज भी जिहादी आतंकवादियों द्वारा भारत में बमविस्फोट, दंगे, हत्या आदि द्वारा निष्पाप हिन्दुओं की हत्या की जा रही है । इन सभी के विषय में सोनिया गांधी को कभी ऐसा लेख लिखने का मन नहीं किया कि  आतंकवादी निष्पाप हिन्दुओं से प्रतिशोध ले रहे हैं ?’
  • इजरायल निष्पाप लोगों पर नहीं, अपितु हमास के आतंकवादियों के विरोध में कार्रवाई कर रही है ! इस कार्रवाई में सूखे के साथ गीला भी जल रहा है; कारण हमास द्वारा स्वरक्षणार्थ ढाल बनाए गए लोग मारे जा रहे हैं । इस विषय में सोनिया गांधी को हमास से ही पूछना चाहिए !