अमेरिका से ब्योरे के माध्यम से गांजा मंगवाने वाले २ लोगों को बंदी बनाया !

१० लाख रुपए से अधिक मूल्य का गांजा जब्त 

मुंबई – अमेरिका से ब्योरा के माध्यम से गंजा मंगवाने के आरोप में सीमाशुल्क विभाग ने मुंबई से २ लोगों को बंदी बनाया । इस प्रकरण में ११५ ग्राम उच्च स्तर का गांजा जब्त किया गया है । अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसका मूल्य लगभग १० लाख रुपए से अधिक है । इसे खरीदने के लिए ‘बिटकॉइन’ मुद्रा का प्रयोग किया जाने का संदेह है । (‘बिटकॉइन’ यह ऑनलाइन मुद्रा है । इसका कोई भौतिक स्वरूप नहीं है । यह मुद्रा इलेक्ट्रॉनिक ढंग से एकत्रित की जाती है । बंदी बनाए गए लोगों के नाम यश कलानी और सुकेतु तलेकर हैं । मुंबई के विदेशी ब्योरा कार्यालय में अमेरिका से आए पैकेट में गांजा होने की जानकारी सीमाशुल्क विभाग को मिली थी । इसके अनुसार उन्होंने उपर्युक्त कार्यवाही की ।

संपादकीय भूमिका

ब्योरा माध्यम से इस प्रकार के नशीले पदार्थों की तस्करी होती होगी, तो इस विषय में भारतीय तंत्र को अधिक सतर्क होना या रोकना आवश्यक !