हमास ने इजरायल पर लगाया आरोप, तो इजरायल ने हमास द्वारा ही रॉकेट गिराए जाने का किया दावा
तेल अवीव (इजरायल) – गाजा के अल् अहली अरब सिटी अस्पताल पर रॉकेट द्वारा किए गए आक्रमण में ५०० से अधिक लोगों की मृत्यु हुई है । यह आक्रमण इजरायल ने किया, ऐसा आरोप हमास ने किया । इजरायल ने यह आरोप अस्वीकार कर आक्रमण हमास ने ही किया है, ऐसा दावा किया है । इसके लिए इजरायल ने एक वीडियो प्रसारित किया है । इसकें फिलिस्तीन के सैनिक अस्पताल के पास से आक्रमण करते दिखाई दे रहे हैं । उनके एक रॉकेट का निशाना गलत होने से वह अस्पताल पर जाकर गिरा । इस आक्रमण के पीछे ‘इस्लामिक जिहादी’ संगठन है, ऐसा आरोप भी इजरायल ने किया है । इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि जिन्होंने हमारे बालकों की निर्मम हत्या की, वे ही उनके (फिलिस्तीन के) बालकों के हत्यारे हैं ।
A failed rocket launch by the Islamic Jihad terrorist organization hit the Al Ahli hospital in Gaza City.
IAF footage from the area around the hospital before and after the failed rocket launch by the Islamic Jihad terrorist organization: pic.twitter.com/AvCAkQULAf
— Israel Defense Forces (@IDF) October 18, 2023
जो बाइडन ने व्यक्त किया खेद !
चिकित्सालय पर हुए आक्रमण पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जो बाइडन ने कहा कि संघर्षकाल में अमेरिका लोगों की रक्षा के लिए खडी है । इस आक्रमण में मारे गए तथा घायल रोगी, कर्मचारी और अनेक निरपराधियों के प्रति हमें खेद है ।
१. तुर्किये, इरान, रशिया, कनाडा आदि देशों ने भी चिकित्सालय पर हुए आक्रमण का निषेध किया है । तुर्किये के राष्ट्रपति एर्दोगन ने कहा कि गाजा की महिलाएं, छोटे बच्चे और निरपराध लोगों पर आक्रमण करना मानवीय मूल्यों के विरूद्ध है ।
The entire world should know: It was barbaric terrorists in Gaza that attacked the hospital in Gaza, and not the IDF.
Those who brutally murdered our children also murder their own children.
— Benjamin Netanyahu – בנימין נתניהו (@netanyahu) October 17, 2023
२. मिस्र के विदेश मंत्रालय ने एक प्रतिवेदन में कहा कि शरणार्थियों की छावनियों पर जानबूझकर किया गया आक्रमण मूलभूत मानवीय मूल्यों का उल्लंघन है ।
३. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसका निषेध करते हुए कहा कि इजरायल को अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून का पालन करना चाहिए । चिकित्सालयों को लक्ष्य नहीं करना चाहिए था । इजरायल के सैनिकों ने उत्तर गाजा खाली करने का आदेश वापस लेना चाहिए ।
४. संयुक्त अरब अमीरात और रशिया ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की तत्काल बैठक निमंत्रित की है ।
I am outraged and deeply saddened by the explosion at the Al Ahli Arab hospital in Gaza, and the terrible loss of life that resulted. Immediately upon hearing this news, I spoke with King Abdullah II of Jordan, and Prime Minister Netanyahu of Israel and have directed my national…
— President Biden (@POTUS) October 17, 2023
आक्रमण में सहभागी लोगों को उत्तरदायी ठहराना चाहिए !
प्रधानमंत्री मोदी ने चिकित्सालय पर हुए आक्रमण संबंधी ट्वीट करते हुए कहा कि गाजा के अल् अहली अरब चिकित्सालय पर हुए आक्रमण में हुई जीवन हानि से धक्का लगा है । पीडितों के परिवारों के प्रति सहानुभूती व्यक्त कर घायल लोक शीघ्र ठीक हो जाएं, ऐसी प्रार्थना करता हूं । इस संघर्ष में नागरिकों की जीवन हानि होना गंभीर और चिंताजनक है । इसमें सहभागी लोगों को उत्तरदायी ठहराना चाहिए ।
Deeply shocked at the tragic loss of lives at the Al Ahli Hospital in Gaza. Our heartfelt condolences to the families of the victims, and prayers for speedy recovery of those injured.
Civilian casualties in the ongoing conflict are a matter of serious and continuing concern.…
— Narendra Modi (@narendramodi) October 18, 2023
हमास की ओर से आक्रमण किए जाने की संभावना अधिक !रॉकेट द्वारा आक्रमण करने के पीछे कौन है, यह स्पष्ट हुए बिना ही विविध तर्क किए जा रहे है । अब तक के हमास और इजरायल द्वारा किए गए आक्रमणों में एक ही रॉकेट में ५०० अथवा उससे अल्प-अधिक लोग मारे जाने की घटना सामने नहीं आई है । रॉकेट के आक्रमण में ४-५ लोंगों की ही मृत्यु की घटनाएं घटी हैं । यदि चिकित्सालय पर रॉकेट दागा गया हो, तो चिकित्सालय में पहले से ही हथियार तथा गोला बारूद रखे जाने की संभावना अधिक लगती है । साथही अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के इजरायल में आने के कुछ घटों पहले ही यह घटना घटी है । इसलिए लगता है कि सहानूभूति प्राप्त करने के लिए हमास ने ही कदाचित यह आक्रमण किया होगा । साथही ५०० लोगों के मृत्यु की संख्या अधिकारिक तौर पर घोषित की नहीं गई है । अतः यह संख्या असत्य भी हो सकती है । |