बांग्लादेशी घुसपैठियों को भारत में बसानेवाली टोली गिरफ्तार

  • डेढ करोड रुपए जब्त

  • भारतीय नागरिकता के बनाते थे जाली कागजात !

लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) – उत्तर प्रदेश आतंकवादविरोधी दल ने ३ घुसपैठिए बांग्लादेशी नागरिकों को बंदी बनाया है । ये सभी मानव तस्करी करते थे । बांग्लादेशियों को भारत में लाकर बसाने के लिए उन्हें विदेश से २० करोड रुपए दिए गए थे । उनके बैंक खातों से डेढ करोड रुपए जब्त किए गए हैं । इन तीनों के नाम आदिल मोहम्मद अशर्फी उपाख्य आदिल उर रहमान, शेख नजीबुल हक एवं अबू हुरायरा गाजी हैं ।

१. आतंकवादविरोधी दल ने बताया कि, मानव तस्करी करनेवाले बांग्लादेशियों को भारत में लाकर बसाने के लिए वे भारतीय नागरिकता के जाली कागजात बना रहे थे । उसके लिए उन्हें विदेश से धन की आपूर्ति की जा रही थी । इनमें से आदिल मुख्य सूत्रधार था । उसके पास से जाली आधारकार्ड जब्त किया गया है । जाली कागजातों के लिए उसे बंगाल निवासी शेख नजीबुल हक एवं अबु हुरायरा गाजी ने सहायता की ।

२. ज्ञातव्य है कि विदेश की कुछ निजि संस्थाओं से मदरसे एवं पाठशालाओं को अर्पण स्वरूप २० करोड रुपए भेजे गए थे । इसका उपयोग मानव तस्करी के लिए किया जा रहा था ।

संपादकीय भूमिका 

ऐसों को सरकार जब फांसी का दंड देगी, तब ही ऐसी घटनाएं रुकेंगी !