वाशिंगटन (अमेरिका) – हमास के सामने अलकायदा भी अब पवित्र लगने लगा है, हमास के आतंकवादी राक्षस हैं, ऐसे शब्दों में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बायडेन ने हमास पर टिप्पणी की है । ‘हमास के आक्रमण के विषय में हमें जितनी जानकारी मिलती जा रही है, उसमें यह भयावह लगने लगी है’, ऐसा भी बायडेन ने कहा । वह फिलाडेल्फिया में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे । बायडेन ने कहा कि, गाजा पट्टी पर आए मानवीय संकट पर ध्यान देना ही हमारी प्रधानता है । इस विषय में हम इजराइल, इजिप्ट, जॉर्डन और अरब देशों से चर्चा कर रहे हैं ।
(सौजन्य : New York Post)
हमें पता है कि अधिकांश फिलिस्तीनी नागरिक हमास का समर्थन नहीं करते । इजराइल में हमास के आक्रमण में मारे गए और बंदी बनाए गए नागरिकों के परिवारवालों से चर्चा की । उन्हें सभी प्रकार की सहायता करने का आश्वासन दिया है । हमास द्वारा बंदी बनाए लोगों को छुडाने के लिए हम दिन-रात प्रयास कर रहे हैं ।