(‘अल्लाहू अकबर’ का अर्थ है, अल्ला महान है !)
पेरिस (फ्रांस) – यहां के उत्तर भाग के अर्रास में एक विद्यालय में अध्यापक की चाकू भोंककर हत्या की गई । इस आक्रमण में अन्य दो अध्यापक भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं । १३ अक्टूबर को दिन में ११ बजे यह घटना घटी । फ्रांस के अंतर्गत मंत्री गेराल्ड डारमानिन ने इस घटना की पुष्टि की है । यह जानकारी ‘द लोकल फ्रांस’ नामक समाचार के जालस्थल ने दिया है । अर्रास के गॅम्बेट्टा विद्यालय में यह घटना घटी । आक्रमणकर्ता ने ‘अल्लाहू अकबर’ कहते हुए यह आक्रमण किया । बताया जा रहा है कि आक्रमणकर्ता इस विद्यालय का भूतपूर्व छात्र था ।
🇫🇷 A man of Chechen origin stabbed to death a teacher and severely wounded two other adults Friday at a school in northeastern #France.
🔴 Prosecutors have opened a probe into a suspected act of #terror.https://t.co/SRR4E4xReF
— FRANCE 24 English (@France24_en) October 13, 2023
१. स्थानीय अधिकारियों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आक्रमणकर्ता और उसके एक भाई को पुलिस ने बंदी बनाया है । जिनकी हत्या हुई वह अध्यापक छात्रों को फ्रांसीसी भाषा सिखाते थे । घायलों में से एक पीटीआई टीचर हैं । पुलिस ने कहा है कि परिस्थिति नियंत्रण में है ।
२. नीदरलैंड्स के इस्लामविरोधी सांसद तथा ‘पार्टी फॉर फ्रीडम’ नामक राजनीतिक दल के संस्थापक अध्यक्ष गीर्ट विल्डर्स ने इस घटना का ‘एक्स’ पर वीडियो प्रसारित किया है ।
(सौजन्य : FRANCE 24 English)
३. ३ वर्ष पूर्व १६ अक्टूबर २०२० को पेरिस में सैमुअल पैटी नामक एक अध्यापक का उनके मुसलमान छात्र ने ‘अल्लाहू अकबर’ करते हुए शिरच्छेद (सर तन से जुदा) किया था । इसकी तीव्र प्रतिक्रियाएं पूरे संसार में उमडी थी ।
संपादकीय भूमिकाजब तक केवल हमास अथवा इस्लामिक स्टेट के रूप में विद्यमान जिहाद ही नहीं, किंतु उन्हें भडकाने वाली मूल जिहादी सीख ही नष्ट नहीं की जाती, तब तक ऐसी घटनाएं होती ही रहेंगी ! |