भविष्य काल के नेतृत्व में भारत का होगा महत्वपूर्ण स्थान ! – Former British PM Elizabeth Truss

पूर्व ब्रिटिश प्रधान मंत्री एलिजाबेथ ट्रस का बयान

‘हिन्दुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट’ में बोलते हुए पूर्व ब्रिटिश प्रधान मंत्री एलिजाबेथ ट्रस

लंदन (ब्रिटेन) – पश्चिमी देश बड़ी समस्या में हैं और भारत ब्रिटिश अर्थव्यवस्था से आगे निकल गया है । भारत में कई महत्वपूर्ण आर्थिक नीतियां और सुधार हुए हैं । पूर्व ब्रिटिश प्रधान मंत्री एलिजाबेथ ट्रस ने ‘हिन्दुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट’ में कहा कि भविष्य काल के नेतृत्व में उनका महत्वपूर्ण स्थान होगा ।

ट्रस ने आगे कहा कि प्रौद्योगिकी और कृषि जैसे क्षेत्रों में भारत और ब्रिटेन के बीच बहुत कुछ प्राप्त किया जा सकता है । भारत अब विश्व का सबसे बड़ी जनसंख्या वाला देश है तथा लंबे समय से लोकतंत्र का प्रतिनिधित्व करता रहा है । भविष्य काल के नेतृत्व में उनकी महत्त्वपूर्ण भूमिका होगी , जो बहुत ही उत्साहवर्धक है । चीन के बढ़ते संकट को देखते हुए ‘क्वाड’ संगठन में भारत की भागीदारी बहुत ही महत्त्वपूर्ण है ।

ब्रिटिश अर्थव्यवस्था के बारे में ट्रस ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि ब्रिटिश अर्थव्यवस्था शीघ्र ही ठीक हो जाएगी ।” जब तक ब्रिटेन में शक्तिशाली नौकरशाही को नियंत्रण में नहीं लाया जाएगा, सब कुछ सहज नहीं होगा ।