इंफाल (मणिपुर) – केंद्र सरकार ने मणिपुर से लगी म्यांमार सीमा पर १०० किलोमीटर लंबे कटीले तार लगाने की योजना तैयार की है । ये कंटीले तार लगाना इस वर्ष दिसंबर तक पूर्ण होने की संभावना है । इसी प्रकार के कंटीले तार म्यांमार से लगे अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और मिजोरम राज्यों की सीमाओं पर भी लगाए जाएंगे । मणिपुर की हिंसा में म्यांमार स्थित आतंकवादी संगठन और नशीले पदार्थ के तस्कर सहभागी हैं, ऐसी जानकारी मिली है । उनकी कार्यवाहियां सीमा पर विशेष रूप से मोरेह क्षेत्र में होती हैं । म्यांमार सीमा पर दोनों ओर से १५ किलोमीटर तक मुक्त रूप से आने जाने की सुविधा है । यह सुविधा भी रद्द की जाएगी ।
(सौजन्य : NEWS9 Live)
संपादकीय भूमिकाकंटीले तार लगाने से म्यांमार से होने वाली आतंकवादियों की घुसपैठ रुकेगी ही, ऐसा नहीं कह सकते । इसके लिए सतर्क ही रहना होगा ! |