नई देहली – देहली स्थित अफगानिस्तान का दूतावास और मुंबई और भाग्यनगर स्थित वाणिज्य दूतावास बंद नहीं होंगे । अफगानिस्तान के भारत में मुख्य राजदूत ने भारतीय विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक होने के उपरांत यह स्पष्ट किया । भारत स्थित दूतावास और वाणिज्य दूतावास बंद करने की अफवाह अफगानिस्तान के एक अन्य राजदूत मामुंदझाई ने फैलाई थी । इस ओर अनदेखी करने की विनती भी मुख्य राजदूत ने विदेश मंत्रालय से की । यह राजदूत वर्तमान में अफगानिस्तान में ही रह रहे हैं ।
अफगानिस्तान का नई देहली स्थित दूतावास कार्यरत होने की जानकारी भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक प्रश्न के उत्तर में दी ।