अमेरीका के रिपब्लिकन दल के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार विवेक रामास्वामी ने जेलेंस्की को फटकारा  !

युक्रेन में चुनाव हेतु राष्ट्रपति जेलेंस्की द्वारा अमरिका से निधि की मांग करने के संदर्भ में  !

अमेरीका के रिपब्लिकन दल के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार विवेक रामास्वामी और युक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की

वॉशिंग्टन – युक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने अमरिका से मांग की, ‘युक्रेन में चुनाव आयोजित करने के लिए अमरिकन सहायता निधि प्राप्त हो ।’ इस सूत्र पर रिपब्लिकन दल के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार विवेक रामास्वामी ने जेलेंस्की को फटकारा । एक समाचारप्रणाली को दिए गए साक्षात्कार के समय उन्होंने बताया. ‘यदि मैं अमरिका के राष्ट्रपति के रूप में चुनाव जीत गया, तो युक्रेन को दी जानेवाली आर्थिक सहायता कम की जाएगी ।’

भारतीय वंश के विवेक रामास्वामी ने कहा, ‘हमें अमरिकन लोगों को वास्तविकता बतानी  चाहिए । पुतिन एक दुष्ट तानाशाह हैं तो इसका अर्थ यह नहीं कि यूक्रेन भला है । युक्रेन ऐसा देश है, जिसने 11 विपक्षी दलों पर प्रतिबंध लगा दिया है । साथ ही वहां के सर्व प्रसारमाध्यमों को सरकारी माध्यम में विलीन किया गया है । हाल ही में युक्रेन के राष्ट्रपति ने एक नाजी की स्तुति की थी ।