कर्नाटक की कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या की घोषणा !
बेंगळुरू (कर्नाटक) – यहां मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या ने एक भवन के उद्घाटन के समय पत्रकारों से बोलते हुए घोषित किया कि ‘अल्पसंख्यकों को ४०० करोड रुपए तक मिलनेवाले अनुदान को मैंने बढाकर ३ सहस्र करोड रुपए से अधिक कर दिया है । अगले वर्ष इसे और बढा दूंगा । मेरे अधिकारों की अवधि समाप्त होने तक १० सहस्र करोड रुपए अनुदान दूंगा ।’
#BreakingNews | Months after diverting Rs.11,000 crore meant for SC/ST welfare, CM Siddaramaiah announced an annual budget allocation of 10,000 crores will be made for the minorities @harishupadhya shares more details with @JamwalNews18 #Siddaramaiah #Congress #Karnataka pic.twitter.com/Ks6m8HW3T0
— News18 (@CNNnews18) October 2, 2023
उन्होंने आगे कहा कि, ‘राज्य में हम सभी समुदायों के उत्कर्ष के लिए काम करते हैं । राज्य की संपत्ति सभी को मिलनी चाहिए ।’ (इसे कहते हैं ढोंग ! भारत के धर्मनिरपेक्ष होने पर भी धर्म के आधार पर केवल मतों के लिए विशिष्ट धर्म की चापलूसी करनेवाले क्या बताएंगे कि वे हिन्दुओं के लिए क्या करते हैं ? – संपादक)
(और इनकी सुनिए…) ‘मुसलमानों को ३ मंत्रीपद दिए जाएं !’ – सय्यद मुहम्मद बैरी
बैरी एसोसिएशन के अध्यक्ष सैयद मुहम्मद बैरी ने कहा ‘‘सरकार की स्थापना होने में मुसलमानों की बहुत बडी भूमिका है । इसलिए अब भी न्यूनतम (कम से कम) ३ मंत्रीपद मुसलमानों को दिए जाएं । उन्होंने मांग की है कि हमारे यू.टी. खादर को मंत्री बनाना चाहिए ।
संपादकीय भूमिका
|