चीन की ओर से दुर्घटना छुपाने का प्रयास
बीजिंग (चीन) – चीन के रक्षामंत्री ली शांगफू पिछले २ सप्ताह से लापता हैं । अगस्त माह में चीन की परमाणु पनडुब्बी ताइवान के समुद्र में हुई दुर्घटना में डूब गई । इसमें १०० नौसैनिक थे । उनकी मृत्यु हो गई । इस विषय में चीन ने कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी । चीन इस दुर्घटना को छुपा रहा है, ऐसा कहा जा रहा है । इसी घटना के कारण रक्षामंत्री ली शांगफू के लापता होने की चर्चा हो रही है ।
Chicom PLA nuclear submarine ‘missing’, communist #china’s Defense Minister underground, speculations on mishap reignites.https://t.co/dQ5txcm9B9
— Northrop Gundam ∀ 捍禦の大佐 (@GundamNorthrop) September 17, 2023
अमेरिका ने कहा है कि, चीन के रक्षामंत्री की खोज चालू है । उनके पास से सभी दायित्व वापस ले लिए गए हैं । इस घटना से चीन की कम्युनिस्ट पार्टी में गडबड है, ऐसा समझ में आ रहा है ।