नई देहली – आने वाले १८ से २२ सितंबर के दौरान संसद के विशेष अधिवेशन में ४ विधेयक रखे जाने वाले हैं ।राज्यसभा ने इस विषय की जानकारी दी है ।
(सौजन्य: ABP NEWS)
१७ सितंबर के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन पर राष्ट्रध्वज फहराएंगे । इस दिन प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन और विश्वकर्मा जयंती भी है । भाजपा ने अपने सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसदों को व्हीप (पार्टी का आदेश) जारी किया है । जिससे सभी सांसद संसद के दोनों सभागृहों में ५ दिन उपस्थित रहेंगे ।