नेपाल चीन की महामार्ग परियोजना में सम्मिलित होने की तैयारी में !

काठमांडू (नेपाल) – नेपाल शीघ्र ही चीन की ‘बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव’ (बी.आर.आई.) परियोजना में सम्मिलित होने की संभावना है । अब तक नेपाल ने इस संदर्भ में समझौता करार पर हस्ताक्षर किए हैं; तब भी चीन का दावा है कि नेपाल ने इस योजना के अंतर्गत कुछ भाग पूर्ण भी किया है; परंतु नेपाल के सरकारी अधिकारियों ने यह दावा झुठलाया है । चीन के इस प्रकल्प का भारत सहित संसार के अनेक देशाें ने विरोध किया है, तथा कुछ देश अब इस प्रकल्प से बाहर भी निकल रहे हैं ।

(सौजन्य : WION)