राजस्थान कांग्रेस सरकार के निष्कासित मंत्री राजेंद्र गुढा का शिवसेना में (शिंदे समूह) प्रवेश

जयपुर/उदयपुर (राजस्थान) – कांग्रेस सरकार में मंत्री रहते हुए सरकार के विरोध में भ्रष्टाचार पर मोर्चा निकालने के कारण मंत्री पद से हटाए गए विधायक राजेंद्र गुढा ने शिवसेना (शिंदे समूह) पार्टी में प्रवेश किया । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की उपस्थिति में गुढा ने उनके गांव में पार्टी में प्रवेश किया । इस समय मुख्यमंत्री शिंदे ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘१ वर्ष पूर्व गहलोत ने कहा था, ‘गुढा के कारण मैं मुख्यमंत्री हूं ।’ अब गहलोत ने गुढा को निकाल दिया । गहलोत ने जो किया उसका उत्तर जनता देगी ।’ राजेंद्र गुढा ने विधानसभा में लाल डायरी दिखाई थी और, ‘यह डायरी राजस्थान पर्यटन विकास मंडल के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड के घर पर आयकर का छापा पडने से पूर्व लाई गई थी’, ऐसा दावा किया था । उसे दिन बहुत शोर-शराबा हुआ था ।

(सौजन्य : Sach Bedhadak) 

लाल डायरी के विषय में गुढा ने गहलोत सरकार के विरोध में नियमित विरोध किया है । गुढा ने लाल डायरी के ३ पृष्ठ भी प्रकाशित किए थे, जिसमें राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव में हुए लेनदेन का उल्लेख था । भाजपा ने लाल डायरी को चुनाव का सूत्र बनाया है ।भाजपा की परिवर्तन यात्रा की सभा में अमित शाह से लेकर पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा तक प्रत्येक नेता ने लाल डायरी के सूत्र पर गहलोत सरकार पर टिप्पणी की थी ।