चीन को बलूचिस्तान से दूर रहना चाहिए !

बलूच लिबरेशन आर्मी के कमांडर की सीधे चीन को चेतावनी

इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – चीन अपने पाकिस्तान आर्थिक महामार्ग और नौसेना अड्डे के माध्यम से बलूचिस्तान पर नियंत्रण करने की तैयारी में है । इस पर बलूचिस्तान की स्वतंत्रता के लिए लडने वाले बलूच लिबरेशन आर्मी के एक कमांडर ने चीन को चेतावनी दी है । एक वीडियो प्रसारित कर ‘चीन को बलूचिस्तान से दूर रहना चाहिए’, ऐसा उसने कहा है । पिछले कुछ माह में बलूची लोगों ने चीनी अभियंताओं पर आक्रमण किए हैं । जिसमें चीनी लोग मारे गए हैं ।

बलूच कमांडर बशीर जैब बलोच ने कहा है कि, बलूचिस्तान एक स्वतंत्र देश था । उस पर पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण कर लिया है । पाकिस्तान की सेना बलूचिस्तान के खनिज बेचकर पैसे कमा रही है । मैं विश्व के सभी देशों को और विशेष रूप से चीन को बताना चाहता हूं कि, बलूच एक देश है और उसका इतिहास है । हम विश्व के इतिहास में एक स्वतंत्र और सार्वभौमिक देश हैं । विदेशी शक्ति पाकिस्तान सरकार से हाथ मिलाकर बलूचिस्तान को लूट रही है । यह रुकना अपेक्षित है।