लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) – उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पहली बार भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी । ७ सितंबर के दिन जन्माष्टमी है । इस दिन ३ किलोमीटर लंबी शोभायात्रा निकलेगी । जिसमें ५० लाख भक्तों के सहभागी होने की संभावना है । सुबह ८ बजे श्रीकृष्ण जन्म स्थल की परिक्रमा का प्रारंभ होगा ।
#ShriKrishnaJanmashtami पर #Mathura में पहली बार #ShobhaYatra निकाली जाएगी https://t.co/Qm3lmIk5A2
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) August 31, 2023
श्रीकृष्ण जन्मभूमि सेवा ट्रस्ट के गोपेश्वर चतुर्वेदी ने कहा कि, शोभायात्रा के लिए विश्वभर से पुष्प मंगवाए हैं । मथुरा के १२ मार्ग, १८ चौराहे और घाटों की सजावट की गई है ।