भारत के उपरांत अब मलेशिया, फिलिपींस, ताईवान एवं नेपाल ने किया चीन का विरोध !

चीन द्वारा अपने मानचित्र में अरुणाचल प्रदेश, दक्षिण चीनी समुद्र आदि का समावेश करने का प्रकरण !


काठमांडू (नेपाल) – चीन द्वारा अपने मानचित्र में अरुणाचल प्रदेश, अक्साई चीन, दक्षिण चीनी समुद्र आदि क्षेत्रों को अपना बताने पर भारत के विदेशमंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने उसका विरोध किया है । उन्होंने कहा, ‘दूसरे के क्षेत्र को अपना कहने की चीन की पुरानी आदत है ।’ अब मलेशिया, फिलिपींस, ताईवान एवं नेपाल इन ४ देशों ने भी चीन के नए मानचित्र(नक्शे) का तीव्र विरोध दर्शाया है ।

चीन ने अपने नए मानचित्र में संपूर्ण दक्षिण चीनी समुद्र चीन का प्रदेश दिखाया है, जिसे मलेशिया ने अस्वीकार कर दिया है । फिलिपींस एवं ताईवान ने भी नए मानचित्र पर चीन की कटु आलोचना की है । चीन के इस कृत्य के कारण नेपाल की राजधानी काठमांडू के महापौर (मेयर) बलेन शाह ने संतप्त होकर चीन की यात्रा रद्द कर दी है ।