कुआलालंपुर (मलेशिया) – कुछ दिन पूर्व मलेशिया के प्रधानमंत्री दातुक सेरी अनवर इब्राहिम ने एक हिन्दू युवक का इस्लाम में धर्मांतरण किया । इस घटना के पश्चात विवाद निर्माण हुआ है । प्रधानमंत्री इब्राहिम ने सेलांगोर की एक मस्जिद में नमाज पठन के उपरांत एक हिन्दू युवक का खुलेआम धर्मांतरण किया । तदनंतर उसको इस्लाम की दीक्षा दी ।
#NSTnation Religion continues to be a sensitive issue in the multicultural nation especially when people get converted to another religion.https://t.co/CnboaYX8f8
— New Straits Times (@NST_Online) August 19, 2023
इस घटना पर मलेशिया के पेनांग प्रांत के भूतपूर्व उप मुख्यमंत्री प्रा. पी. रामासामी ने कहा, ‘इस प्रकार के कृत्य से स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री इब्राहिम को हिन्दुओं के प्रति थोडा भी आदर नहीं है । देश की प्रगति में हिन्दुओं का बडा त्याग एवं बलिदान है । क्या अनवर इब्राहिम वही नेता हैं, जिन पर भारतीय एवं अन्य लोगों को विश्वास था ? एक भारतीय छात्र ने जब प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम को शिक्षा के संदर्भ में प्रश्न पूछा था, तो उन्होंने बहुत ही अभद्र व्यवहार किया । वे भारतीयों को अस्वीकार करते हैं । हम इस बात की कल्पना भी नहीं कर सकते कि प्रधानमंत्री इब्राहिम ने मस्जिद में एक हिन्दू युवक का धर्मांतरण किया होगा । इससे पूर्व किसी प्रधानमंत्री ने ऐसा नहीं किया था । हिन्दू युवक का धर्मांतरण करना, उन्हें क्यों आवश्यक लगता है ? इसमें उनके लिए क्या विशेष है ? क्या प्रधानमंत्री यह दिखाना चाहते हैं कि इस देश में इस्लाम एवं अन्य धर्म एकत्रित नहीं रह सकते ? क्या धर्मांतरण द्वारा अन्य धर्मियों को बाहर निकालना चाहते हैं ?’
संपादकीय भूमिका
|