प्रारंभिक अनुमान है कि कुछ यात्रियों द्वारा अवैध रूप से ले जाए जा रहे सिलेंडरों के कारण आग लगी !
मदुराई (तमिलनाडू) – लक्ष्मणपुरी से रामेश्वरम जा रही एक रेल में मदुराई में आग लग गई । इसमें रेल की एक पूरी बोगी जल गई । इस दुर्घटना में ९ लोगों की मृत्यु हुई है, जबकि कुछ लोग घायल हुए हैं । पर्यटकों को ले जानेवाली यह विशेष रेल गाडी थी । रेल प्रशासन इस घटना की जांच कर रहा है । एक प्राथमिक अनुमान के अनुसार आग लगे हुए डिब्बे में कुछ यात्री छुपाकर गैस सिलिंडर ले जा रहे थे एवं इन सिलिंडरों के कारण ही आग धधक उठी थी ।
तमिलनाडु के मदुरै में ट्रेन के कोच में आग लगने से 9 लोगों की मौत. यात्री अपने साथ लाए गैस सिलेंडर से कॉफी बना रहे थे. सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ और बोगी में आग लग गई. हादसा Punalur-Madurai Express के प्राइवेट कोच में आग लगने से हुआ.#TamilNadu #TrainAccidenthttps://t.co/7gvey8KIsi
— The Lallantop (@TheLallantop) August 26, 2023
संपादकीय भूमिकाजब यात्री अवैध पद्धति से सिलिंडर्स ले जा रहे थे, तब रेल पुलिस क्या कर रही थी ? यदि ऐसा हुआ है, तो संबंधित पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए ! |