|
अजमेर (राजस्थान) – यहां के सोफिया विद्यालय के सभी विद्यार्थियों से ‘खेल के प्रकार’ के नामपर वैद्यकीय प्रमाणपत्र मांगा गया है । इसमें उन्होंने उनके कमर तथा नितंब का आकार भी बताने की सूचना निकाली है । इस प्रकार की जानकारी मांगने पर छात्राओं के परिजनों ने क्रोध व्यक्त किया । यह वही विद्यालय है जिसमें १९८० तथा १९९० के दशक में लैंगिक अत्याचारों का प्रकरण सामने आया था । इसमें उजागर हुआ था कि अजमेर दरगाह के चिश्ती परिवार के लोग, तथा अनेक कांग्रेस नेताओं का हाथ था । इस पर हाल ही में ‘अजमेर ९२’ चलचित्र भी प्रसारित हुआ है ।
‘कमर और नितंब का आकार बताओ’: अजमेर के सोफिया स्कूल का फरमान, इसी स्कूल की छात्राएँ थी देश के सबसे बड़े सेक्स स्कैंडल की पीड़िताएँ#Ajmer #SophiaSchoolhttps://t.co/874p2GBYit
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) August 23, 2023
अजमेर के ‘सोफिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल’ में २ हजार ५०० से अधिक विद्यार्थी पढते हैं । इन सबसे ‘स्वास्थ्य तथा कार्य कार्ड’ के नाम पर एक फार्म भरने के लिए कहा गया था । इसमें खेलों के नाम लिखे थे तथा नीचे के भाग में ‘हेल्थ रिकॉर्ड के कॉलम में दृष्टि, कान, दांत की स्थिति के साथ हृदय गति (पल्स रेट), ऊंचाई, तथा कमर एवं नितंब का आकार भी लिखने को कहा है । साथ ही इस हेतु अस्पताल से वैद्यकीय प्रमाणपत्र भी लाने के लिए कहा है ।
विद्यालय के प्रतिनिधि सुधीर तोमर का कहना है कि इस फॉर्म द्वारा बच्चों का ‘बॉडी मास्क इंडेक्स’ निकालकर उनके शरीर के अनुसार उन्हें किस खेल में सहभागी किया जाए, यह निश्चित करना ।
संपादकीय भूमिकाछात्र तथा छात्राओं के खेलों के संदर्भ में निर्णय लेने के लिए शिक्षा विभाग ने कुछ नियम बनाए हैं । उनकी ओर अनदेखा कर इस प्रकार की अनावश्यक जानकारी मंगवाने के लिए विद्यालय व्यवस्थापन पर कार्रवाई करनी चाहिए ! |