‘इसरो’ अब मंगल एवं शुक्र ग्रहों पर भी यान उतारेगा  ! – ‘इसरो’ के प्रमुख एस. सोमनाथ

‘इसरो’ के प्रमुख एस. सोमनाथ

बेंगलुरू (कर्नाटक) – चंद्रयान-३ की सफलता अभियान के प्रति आनंद व्यक्त करते समय भारतीय अंतरिक्ष संशोधन संस्था के (‘इसरो’) प्रमुख एस. सोमनाथ ने कहा कि आगामी कुछ वर्षों में ‘इसरो’ मंगल तथा शुक्र ग्रहों पर भी अपना यान उतारेगा । उन्होंने चंद्रयान – ३ के सफल अभियान पर प्रसन्नता दर्शाते हुए इसकी सफलता का श्रेय वैज्ञानिकों को दिया ।

श्री. सोमनाथ ने आगे यह भी कहा कि भारत ने केवल दो अभियानों में ही यह सफलता प्राप्त की है । चंद्रयान – ३ विश्व स्तरीय उपरणों से युक्त पूरी तरह से स्वदेशी अभियान है । चंद्रयान – ३ में विश्व के सर्वश्रेष्ठ ‘सेंसर’ एवं सर्वोत्तम श्रेणी के उपकरण हैं ।