‘चंद्रयान ३’ अब चंद्रमा अधिक निकट परिक्रमा कर रहा है  !

बेंगलुरू (कर्नाटक) – भारत के चंद्रयान ३ को चंद्रमा की कक्षा में पहुंचे ५ दिन हो गए हैं, ९ अगस्त को इसने अगले चरण में पर्दापण किया है । चंद्रयान – ३ अब न्यूनतम १७४ किमी. पर तो अधिकतम १ सहस्त्र ४३७ किमी. की दूरी पर चंद्रमा के निकट परिक्रमा कर रहा है । १४ अगस्त को वह चंद्रमा के अधिक निकट जाएगा ।’

इस्रो वैज्ञानिकों के साथ ही भारतीयों को आशा है कि ‘चंद्रयान ३’ २३ अगस्त को सफलतापूर्वक चंद्रमा पर उतरेगा’ ।