ओडिशा में माओवादियों के ठिकाने से हथियार का बडा भंडार नियंत्रण में !

भुवनेश्‍वर (ओडिशा) – राज्य के मलकानगिरी वनक्षेत्र में सीमा सुरक्षादल के सैनिकों ने माओवादियों के विरुद्ध बडी कार्रवाई की । सीमा सुरक्षा दल को गुप्तचर विभाग द्वारा कैमेला क्षेत्र के माओवादियों के इस ठिकाने की जानकारी प्राप्त हुई थी । इसके आधार पर सैनिकों ने जांच अभियान क्रियान्वित किया था । इस समय सैनिकों ने बडी संख्या में अत्याधुनिक हथियार, बारूद, गोला तथा रॉकेट लांचर नियंत्रण में लिए ।

कुछ दिन पूर्व ऐसी ही एक कार्रवाई में मलकानगिरी के मारिगेट्टा गांव में सैनिकों द्वारा माओवादियों का ठिकाना ध्वस्त कर दिया गया था । उस समय भी हथियारोंर एवं विस्फोटकों का बडा भंडार नियंत्रण में लिया गया था । कुछ दिन पूर्व ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ओडिशा राज्य का  भ्रमण किया था । तब उन्होंने माओवादियों की कार्रवाईयों से निपटने के लिए मुख् यमंत्री नवीन पटनायक के प्रयासों की प्रशंसा की थी ।