ऑस्ट्रेलिया में न्यायालय ने सिक्ख छात्रों को पाठशाला में ‘कृपाण’ पास रखने की दी अनुमति !

(कृपाण अर्थात छोटा चाकू, । यह सिक्खों के पांच धार्मिक प्रतीकों में से एक है । सिक्ख धर्म के अनुसार यह चाकू प्रत्येक सिक्ख को सदा अपने पास रखना चाहिए !)

ब्रिस्बेन (ऑस्ट्रेलिया) – देश के क्वीन्सलैंड क्षेत्र की सरकार ने पाठशाला में सिक्ख छात्रों को ‘कृपाण’ पास रखने पर प्रतिबंध लगाया था ।

इसका विरोध करने हेतु कौर अठवाल नामक सिक्ख महिला ने क्वीन्सलैंड क्षेत्र के सर्वोच्च न्यायालय में याचिका प्रविष्ट की थी । उस पर न्यायालय ने निर्णय दिया कि कृपाण पर सरकार द्वारा लगाया गया प्रतिबंध असंवैधानिक था अत: सिक्ख छात्र पाठशाला में कृपाण लेकर आ सकते हैं ।