(मौलवी अर्थात इस्लाम का धार्मिक नेता)
जकार्ता (इंडोनेशिया) – महिलाओं को पुरुषों के साथ नमाजपठन की अनुमति देने के कारण मौलवी पांजी गुमिलांग को गिरफ्तार किया गया । उन पर इस्लाम का अपमान करने एवं द्वेष फैलाने का भाषण देने का आरोप लगाया गया है । पांजी के निर्णय के कारण देश में असंतोष निर्माण हुआ था । इस आरोप के लिए पांजी को १० वर्ष का दंड मिल सकता है । पांजी के समर्थकाें ने पांजी की गिरफ्तारी को अन्याय कहा है ।