त्रिपुरा में इस वर्ष में आजतक ५२ रोहिंग्या घुसपैठियों को बंदी

अगरतला (त्रिपुरा) – त्रिपुरा के पुलिस उप महा निरीक्षक मंचक इप्पर द्वारा यह जानकारी प्राप्त हुई है कि त्रिपुरा में इस वर्ष अभीतक ५२ रोहिंग्या मुस्लिम घुसपैठियों को बंदी बनाया गया है । यह अभियान चलता ही रहेगा । कुछ दिन पूर्व असम के प्रधान मंत्री हिम्मत बिस्व सरमा ने यह आरोप लगाया था कि त्रिपुरा के दलाल घुसपैठियों को सहायता कर रहे हैं ।

मंचक इप्पर ने कहा कि हमारा ध्यान घुसपैठियों की सहायता करनेवाले लोगों पर है । हम उन्हें ‘सीमा दलाल’ कहते हैं । हम ईशान्य भारत के सभी राज्यों से समन्वय कर यह कार्य कर रहे हैं ।

संपादकीय भूमिका 

भारत में घुसपैठ करने के पश्चात ऐसे लोगों को बंदी बनाकर वापस उनके देश भेजने के लिए अधिक प्रयास करने की आवश्यकता है, जिससे पुन: ऐसी घुसपैठ नहीं हो !