अगरतला (त्रिपुरा) – त्रिपुरा के पुलिस उप महा निरीक्षक मंचक इप्पर द्वारा यह जानकारी प्राप्त हुई है कि त्रिपुरा में इस वर्ष अभीतक ५२ रोहिंग्या मुस्लिम घुसपैठियों को बंदी बनाया गया है । यह अभियान चलता ही रहेगा । कुछ दिन पूर्व असम के प्रधान मंत्री हिम्मत बिस्व सरमा ने यह आरोप लगाया था कि त्रिपुरा के दलाल घुसपैठियों को सहायता कर रहे हैं ।
The Tripura Police informed that 52 Rohingya nationals who infiltrated to the State were arrested this year. They further added that the crackdown will continue to apprehend the Rohingyas who infiltrated to Tripura and go to other states of the country.
Read more:… pic.twitter.com/3ibpKEhDNV
— The Assam Tribune (@assamtribuneoff) August 1, 2023
मंचक इप्पर ने कहा कि हमारा ध्यान घुसपैठियों की सहायता करनेवाले लोगों पर है । हम उन्हें ‘सीमा दलाल’ कहते हैं । हम ईशान्य भारत के सभी राज्यों से समन्वय कर यह कार्य कर रहे हैं ।
संपादकीय भूमिकाभारत में घुसपैठ करने के पश्चात ऐसे लोगों को बंदी बनाकर वापस उनके देश भेजने के लिए अधिक प्रयास करने की आवश्यकता है, जिससे पुन: ऐसी घुसपैठ नहीं हो ! |