सीमा हैदर को हिन्दी चलचित्र में काम करने का भारतीय निर्माता ने दिया अवसर !

निर्माता अमित जानी ने सीमा जिस पद्धति से भारत में आई, उसका समर्थन नहीं किया है !

सीमा हैदर और सचिन (बाएं ) निर्माता अमित जानी (दाएं )

नई देहली – क्या प्रेमी सचिन के लिए पाकिस्तान छोडकर आई सीमा हैदर गुप्तचर हैं, इसका अन्वेषण हो रहा है । कहा जाता है कि इस कारण धनार्जन के लिए दोनों ही घर से बाहर नहीं निकल सकते । मूलतः उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है । ऐसे में ‘उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना’ के अध्यक्ष अमित जानी ने इन दोनों को अपने चलचित्र में काम करने का अवसर दिया है ।

‘जानी फायर फॉक्स’ नामक निर्माण कंपनी के मालिक अमित जानी को गत वर्ष उदयपुर में जिहादी आतंकियों  द्वारा कन्हैयालाल  नामक धर्मप्रेमी हिन्दू दर्जी के ‘सर धड से जुदा’ पर आधारित चलचित्र का निर्माण करना है । ‘ए टेलर मर्डर स्टोरी’ नाम से निर्मित किया जानेवाला यह चलचित्र नवंबर २०२३ में प्रदर्शित होगा । इसलिए सचिन एवं सीमा को काम करने के लिए पूछा गया है । अर्थात दोनों चलचित्र में काम करेंगे अथवा नहीं, इस संदर्भ में निर्णय नहीं लिया गया है । जानी ने स्पष्ट किया है कि सीमा हैदर जिस पद्धति से भारत में घुसी है, उसका मैं समर्थन नहीं करता हूं ।