पूरे विश्व में ८२ करोड ८० लाख लोग भूखे !
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – वैश्विक भूखमरी सूचकांक में (ग्लोबल हंगर इंडेक्स में) १२१ देशों की सूची में पाकिस्तान का स्थान ९९ वां है । इस सूचकांक के विवरण (रिपोर्ट) में कहा गया है कि सशस्त्र संघर्ष, जलवायु परिवर्तन एवं कोरोना महामारी के कारण पूरे विश्व में ८२ करोड ८० लाख लोग प्रभावित होकर भूखे रह रहे हैं । वर्ष २०३० तक कुपोषण का स्तर अल्प होने की संभावना है ।
Why is Pakistan ranked 99th on the Global Hunger Index? ➡️ https://t.co/3YWItPGWGg pic.twitter.com/vwAxdjRlJJ
— Al Jazeera English (@AJEnglish) July 26, 2023