वॉशिंगटन – अरुणाचल प्रदेश भारत का अविभाज्य भाग है, ऐसा अमेरिका की संसदीय समिति ने पारित किए प्रस्ताव में कहा है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे के उपरांत माहभर में संसदीय समिति ने यह प्रस्ताव पारित किया । इससे स्पष्ट होता है कि अमेरिका अरुणाचल प्रदेश को चीन का नहीं तो भारत का अविभाज्य भाग मानता है, ऐसा कहा जाता है । यह प्रस्ताव सीनेटर्स जेफ मकर्ले, बिल हेगर्टी, टिम केन और ख्रिस वैन ने रखा था ।
अरूणाचल भारत का ही हिस्सा है… अमेरिकी संसद में चीन के खिलाफ बड़ा प्रस्ताव पास, पीएम मोदी के दौरे का असर #uscongress #arunachalpradesh #india #china #indiachina #अमेरिकीकांग्रेस #अरूणाचलप्रदेश #भारत #चीन https://t.co/JhdhQw4XS3
— Oneindia Hindi (@oneindiaHindi) July 14, 2023
भारत की सीमा पर चीन नियमित घुसपैठ कर रहा है । हाल ही में चीन ने भारत के अरुणाचल प्रदेश का कुछ भाग अपने अधिकार में लिया था । इस विषय में अमेरिका भारत की ओर से है । अमेरिका द्वारा मैक मोहन रेखा को चीन और भारत के बीच अंतर्राष्ट्रीय सीमा के रूप में मान्यता दिए जाने की बात इस प्रस्ताव में प्रविष्ट की गई है । सिनेटर काॅर्निन ने कहा कि भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव बढ रहा है । ऐसी परिस्थिति में अमेरिका को लोकतंत्र की रक्षा के लिए गंभीरता से खडे रहना चाहिए ।
संपादकीय भूमिकाअमेरिका चीन को सबसे बडा शत्रु मानता है । वर्तमान में भारत कुछ मात्रा में चीन के विरोध में आक्रामक नीति अपना रहा है । इसी कारण भारत को सदा से कम समझने वाला अमेरिका ऐसे वक्तव्य कर भारत को अपनी ओर करने का प्रयास कर रहा है ! |