श्रीलंका की संसद के अध्यक्ष महिंदा अभयवर्धने ने माना भारत का आभार !
नई देहली – भारत ने श्रीलंका की जिसप्रकार से सहायता की, वैसी सहायता अन्य किसी भी देश ने नहीं की । आर्थिक संकट के काल में भारत ने हमेें बचाया, अन्यथा हम सभी को एक और रक्तपात का सामना करना पडता, ऐसा विधान श्रीलंका की संसद के अध्यक्ष महिंदा यापा अभयवर्धने ने किया । आर्थिक संकट के समय भारत द्वारा की गई सहायता के लिए उन्होंने आभार व्यक्त किया । गत वर्ष श्रीलंका को भीषण आर्थिक संकट का सामना करना पडा था । इस अवसर पर भारत ने आत्मीयता से श्रीलंका को विविध माध्यमों द्वारा लगभग ४ अब्ज डॉलर्स की (लगभग ३३ सहस्र करोड ४६ रुपयों की) सहायता की थी ।
"I must tell you, during the trouble that we had last year, you (India) saved us, India saved us otherwise, there would have been another bloodbath for all of us. So, that is how India came to help us," Abeywardena said.https://t.co/LrqpSjeRvA
— Economic Times (@EconomicTimes) July 8, 2023
महिंदा यापा अभयवर्धने ने श्रीलंका के भारतीय उच्चायुक्त गोपाल बागले एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में कहा कि यहां आपके (भारत के) राजदूत हमारे अत्यंत निकटतम मित्र हैं । हमें उनसे स्नेह और उनका आदर करते हैं ।