नई देहली – विवादग्रस्त चलचित्र ‘आदिपुरुष’ में अनुचित संवाद लिखने के प्रकरण में लेखक मनोज मुंतशीर ने क्षमायाचना की है । मुंतशीर ने जो लिखा उसके कारण रामायण का अनादर हुआ एवं करोडो हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं । मुंतशीर ने आरंभ में श्री हनुमानजी के मुख से बुलवाए विवादग्रस्त संवादों का दृढतापूर्वक समर्थन किया था । अब उनको पछतावा हो रहा है एवं उन्होंने क्षमायाचना की है ।
मुंतशीर ने ८ जुलाई के ट्वीट में कहा, ‘आदिपुरुष चलचित्र के कारण जनता की भावनाएं आहत हुई हैं, यह मैं स्वीकार करता हूं । मेरे सभी भाई-बहन, ज्येष्ठ, आदरणीय ऋषि-मुनि एवं श्रीराम भक्तों से मैं हाथ जोडकर बिनाशर्त क्षमा मांगता हूं ।
मैं स्वीकार करता हूँ कि फ़िल्म आदिपुरुष से जन भावनायें आहत हुईं हैं.
अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त क्षमा माँगता हूँ.
भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की…— Manoj Muntashir Shukla (@manojmuntashir) July 8, 2023
भगवान बजरंगबली हम सभी को आशीर्वाद दें । हम सभी को एक एवं अटूट रहने की, साथ ही हमारे पवित्र शाश्वत एवं महान देश की सेवा करने का सामर्थ्य प्रदान करें ।’
क्या थे संवाद ?
‘आदिपुरुष’ चलचित्र में हनुमानजी के मुंह से ‘कपडा तेरे बाप का, आग तेरे बाप की, तेल तेरे बाप का, जलेगी भी तेरे बाप की’, इस प्रकार कुछ आपत्तिजनक संवाद दिखाए गए हैं ।
मुंतशीर अवसरवादी है ! – जनता द्वारा संतप्त प्रतिक्रियामनोज मुंतशीर का क्षमा मांगने का ट्वीट प्रसारित होने के उपरांत अनेक ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने मुंतशीर की कठोर शब्दों में आलोचना की है । एक ने कहा ‘संवाद लिखने से पूर्व विचार करना चाहिए था’, तो अन्य एक ने ‘आप अवसरवादी हो’, ऐसे शब्दों में मुंतशीर को सुनाया । |
संपादकीय भूमिका
|